¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी ने की बड़ी चाल – बलविंदर को लेकर पहुंची अस्पताल डीएनए टेस्ट के लिए! | 10 April | Zee TV

2025-04-10 4,659 Dailymotion

आज के एपिसोड में लक्ष्मी और शालू ने बलविंदर को पकड़ने के लिए एक चाल चली। दोनों आयकर अधिकारियों के वेश में उसके घर पहुंचीं और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की। जब बलविंदर नहीं माना, तो शालू ने उसे बेहोश कर दिया। दूसरी ओर, नीलम को पैर में चोट लग जाती है, और ऋषि उसे अस्पताल ले आता है। वहीं, लक्ष्मी भी बलविंदर को अस्पताल में डीएनए टेस्ट के लिए लेकर आती है ताकि मलिष्का की प्रेग्नेंसी की सच्चाई सामने लाई जा सके। अब देखना ये होगा कि क्या लक्ष्मी और शालू की ये योजना सफल होगी या फिर कोई नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी।